पटना :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में भी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों की मॉनिटरिंग कर ली गई है. जहां जो कमी थी, उसे दूर कर दिया गया है.
देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बिहार में क्या मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहारभर में 300 केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीकाकरण होगा. उन्होंने आगे कहा कि इन चयनित केंद्रों में टीकाकरण के लिए 5-5 स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है. ये सभी वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित हैं. सभी बेहतर तरीके से टीकाकरण करेंगे.
'ड्राइ रन और मॉक ड्रिल से जानी गईं कमियां'
बीजेपी विधायक मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में ड्राइ रन और मॉक ड्रिल कराया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रखंड स्तर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गई है.