बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया तय, साफ दिख रही हताशा- मंगल पांडेय

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कई दिन बंगाल में प्रचार किया हैं. वहीं, एक फेज के चुनाव के बाद उनका साफ कहना है दीदी चुनाव हार गई हैं और इसलिए रियेक्ट कर रही हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

By

Published : Mar 31, 2021, 5:37 PM IST

पटना:पश्चिमबंगाल चुनाव पर पूरे देश की नजर है. चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है और ममता बनर्जी ने विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. बंगाल चुनाव प्रचार से लौटे मंगल पांडे ने कहा कि ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं और नंदीग्राम में भी उनका हारना तय है. जिस प्रकार से वह रियेक्ट कर रही हैं, साफ दिख रहा है वे हताशा में हैं.

ये भी पढ़ें-ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का हमला, वोट के लिए रोहिंग्या के पैर धोते रहिए

बंगाल चुनाव को लेकर सियासत
बंगाल चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है और चुनाव पर पूरे देश की नजर है. बंगाल में 8 चरणों के चुनाव में से एक चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण का चुनाव 1 अप्रैल को होना है. ममता बनर्जी विपक्ष को एकजुट करने में लगी हैं और लगातार बयान भी दे रही हैं. अपने गोत्र से लेकर बीजेपी पर बिहार और यूपी के गुंडे को बुलाने जैसे बयान भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महुआ का गिरिराज पर पलटवार- 'रोहिंग्या गोत्र चोटीवालों से कहीं बेहतर'

'ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं. ममता बनर्जी नंदीग्राम में भी चुनाव हार रही हैं और जिस तरह का बयान दे रही हैं, उनकी पार्टी टीएमसी जिस प्रकार से रियेक्ट कर रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वह हताशा में हैं.'-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बंगाल में 'बिहार-यूपी के गुंडों' पर बवाल, ममता ने कहा-अपनी पार्टी के महिला की हत्या कराएगी BJP

पहले चरण के चुनाव को लेकर बीजेपी का दावा
बता दें कि बंगाल चुनाव में बिहार से भी बीजेपी के कई मंत्री चुनाव प्रचार में जा चुके हैं. मंगल पांडेय ने कई दिन बंगाल में प्रचार किया हैं. वहीं, एक फेज के चुनाव के बाद उनका साफ कहना है दीदी चुनाव हार गई हैं और इसलिए रियेक्ट कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details