पटना:बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी मंगल पांडे ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ने कहा कि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर प्रदेश की संस्कृति और युवाओं के लिए अवसर पैदा करने के दिया में कार्य किया जाएगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए पिछले 15 सालों में बेहतर काम किया है.
पदभार संभालने के बाद बोले मंगल पांडे- बिहार की संस्कृति को दिलाएंगे राष्ट्रीय पहचान - बिहार की संस्कृति
मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 सालों के कार्यकाल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में काफी काम हुआ है और बिहार को नया आयाम मिला है. आगे भी बिहार की संस्कृति और युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए विभाग काम करता रहेगा.
खिलाड़ियों को करेंगे प्रोत्साहित
मंगल पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 सालों के कार्यकाल में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में काफी काम हुआ है और बिहार को नया आयाम मिला है. कला संस्कृति के क्षेत्र में कई योजनाएं चल रही है, जिससे कलाकारों के मान-सम्मान को बढ़ावा मिला है. साथ ही खेलकूद में भी बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है. विभाग कलाकारों और खिलाड़ियों के लिए लगातार कार्य कर रहा है.
बोधगया और राजगीर में लगेगा लेजर शो
पांडे ने कहा कि यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. बिहार की संस्कृति और यहां के खिलाड़ी की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित है. विभाग की ओर से कई नई योजनाओं को जल्द ही शुरू किया जाएगा. दरभंगा, सहरसा, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, सहारन और गया में 600 क्षमता वाला प्रेक्षागृह और आर्ट गैलरी का निर्माण कराया जाएगा. बोधगया और राजगीर में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए भी विभाग कार्य कर रहा है. बिहार के कलाकार और युवा आश्वस्त रहें उनके सपनों को विभाग साकार करेगा.