पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के एक आंकड़े को गलत बताते हुए मंगल पांडेय को झूठा कहा था. जिसका विरोध करते हुए गुरुवार को मीडिया से मुखातिब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है. आपदा के समय लोगों की मदद करने के बजाय तेजस्वी यादव राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को तेजस्वी ने झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर हद ही पार कर दी.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए तेजस्वी को कर्तव्य विमुख बताया. उन्होंने कहा कि वो 3 अगस्त को विधान सभा में दिए गए अपने बयान पर आज भी कायम हैं. सदन में कोरोना जांच का मैंने सही आंकड़ा दिया था. उस पर मैं आज भी कायम हूं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री के हवाले से अब तक 6,100 जांच की बात का प्रचार कर रहे हैं. वह तथ्यों को तोड़-मरोड़कर लोगों के सामने रख रहे हैं.
'पिछले 24 घंटे में एक लाख 4 हजार 452 जांच'
मंगल पांडे ने कहा कि सच्चाई यह है कि माननीय मुख्यमंत्री ने एक दिन में आरटीपीसीआर जांच का आंकड़ा दिया था. नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेदारी के साथ तथ्यों को सार्वजनिक तौर पर रखना चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में बिहार में पिछले 24 घंटे में जांच का आंकड़ा एक लाख 4 हजार 452 हो गया है. इसमे 6,100 आरटीपीसीआर मशीन, 4,400 ट्रूनेट मशीन और शेष सैम्पल की जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हो रहा है. आबादी की दृष्टि से बिहार में यह जांच अन्य राज्यों से सर्वाधिक है. इससे लोगों को काफी राहत पहुंच रही है.