पटना:प्रधानमंत्री के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के मौके पर बिहार मेंमेगा वैक्सीनेशन ड्राइव(Mega Vaccination Campaign in Bihar) चलाया गया था. स्वास्थ विभाग की ओर से 17000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे. पीएम के जन्मदिन के मौके पर वैक्सीनेशन के पिछले रिकॉर्ड को स्वास्थ विभाग ने तोड़ दिया और 30 लाख 69000 लोगों को वैक्सीन दिया गया. इससे पहले मेगा कैंप में 27 लाख लोगों को वैक्सीन दिया गया था. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने इसे लेकर खुशी जताई और कहा कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है.
यह भी पढ़ें-विशेष टीकाकरण अभियान में टॉप पर बिहार, एक दिन में रिकॉर्ड 28.71 लाख वैक्सीनेशन
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बिहार में 30 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दिए गए. पूरे देश में बिहार पहले स्थान पर रहा.
"प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोने कोने में टीकाकरण कार्यक्रम चलाया गया था. पूरे देश में पहले स्थान पर रहे. राज्य के सुदूर गांवों में जहां तेज बारिश हो रही थी, वैसे हालात में भी हम पहले स्थान पर रहे. यह बिहार की बड़ी उपलब्धि है. 6 माह 6 करोड़ का अभियान 31 दिसंबर तक का है, लेकिन इस महीने के अंत तक ही हम साढ़े पांच करोड़ के आंकड़ें को पार कर लेंगे.तीसरे लहर की भी तैयारी कर ली गई है." - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार