बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक और स्वदेशी वैक्सीन Carbavax का चल रहा पटना AIIMS में ट्रायल, ये है इसकी खासियत - स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

भारत को जल्द ही एक और स्वदेशी वैक्सीन मिल सकती है. पटना एम्स में कार्बेवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद आम लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगा. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस पर खुशी जताई है.

Mangal Pandey statement on carbavax
Mangal Pandey statement on carbavax

By

Published : Jun 24, 2021, 9:56 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 10:08 PM IST

पटना:स्वदेशी वैक्सीन की दिशा में जल्द ही देश को एक और वैक्सीन मिलने वाली है. पटना एम्स (Patna AIIMS) में वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो चुका है. ट्रायल में सफलता मिलने के बाद आम लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे(Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि इसके आ जाने से वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ जाएगी, इससे टीकाकरण को भी रफ्तार मिलेगी.

यह भी पढ़ें-VIDEO: सिरिंज में वैक्सीन भरी नहीं और नर्स ने लगा दिया इंजेक्शन, ANM से मांगा गया स्पष्टीकरण

स्वदेशी वैक्सीन कार्बेवैक्स का ट्रायल
कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब तीसरी वैक्सीन भी कतार में है. पटना एम्स में इसका ट्रायल चल रहा है. कार्बेवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल जारी है. ट्रायल में सफल होने के बाद यह वैक्सीन आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.

ईटीवी भारत GFX

उत्साहित है स्वास्थ्य विभाग
बिहार का स्वदेशी वैक्सीन कतार में है और ट्रायल में सफल होने के बाद टीका आम लोगों के लिए उपलब्ध होगा. कोरोना से जंग लड़ने में इस वैक्सीन से औरअधिक आसानी होगी.

देखें वीडियो

'बाजार में वैक्सीन के ज्यादा रेंज होने से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी आएगी. प्रधानमंत्री भी इसके लिए प्रयासरत हैं. पटना एम्स में तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है और अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो परीक्षण के बाद कार्बेवैक्स बाजार में उपलब्ध रहेगा.'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

भंडारण होगा आसान
बायोलाजिकल ई कंपनी की वैक्सीन कई मायने में देश की जरूरतों के अनुसार होगी. एम-आरएनए तकनीक की आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट सिद्धांत पर तैयार इस वैक्सीन को सामान्य फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है. आरबीडी प्रोटीन सब यूनिट, बीमार करने वाले कोरोना वायरस के वे खास हिस्से होते हैं, जिसका वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

Last Updated : Jun 24, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details