बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसूद अजहर को कांग्रेस क्यों नहीं घोषित करवा सकी अंतरराष्ट्रीय आतंकी- मंगल पांडेय

मंगल पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति की जीत हुई है. चीन को इस वजह से मजबूर होना पड़ा.

By

Published : May 2, 2019, 2:57 PM IST

मंगल पांडे

पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर कांग्रेस के शासनकाल पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने शासनकाल में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी क्यों नहीं घोषित करवा सका. वहीं, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी वैश्विक आतंकवादी घोषित होने पर खुशी जाहिर की है.

मंगल पांडे ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति की जीत हुई है. चीन को इस वजह से मजबूर होना पड़ा. आज कांग्रेस नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि जब उनका शासन काल लंबे समय तक था. मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी क्यों नहीं घोषित करवा सके. वहीं, बुधवार को महाराष्ट्र में हुए नक्सली घटना पर भी उन्होंने खेद प्रकट किया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और भूपेंद्र यादव का बयान

'मोदी सरकार की जीत है'
भूपेंद्र यादव ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. भारत की कूटनीतिक जीत है. भारत विश्व में वैसे शक्तिशाली देश की ओर बढ़ रहा है जिन्हें कोई आंख नहीं दिखा सकता. नरेंद्र मोदी की सरकार में निश्चित तौर पर हमारी विदेश नीति मजबूत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details