पटना: देश में कोरोना संक्रमण का दूसरा फेज तेजी से फैल रहा है. बिहार की बात करें तो यहां पर भी लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. होली पर्व में जो कोई बाहर से आ रहा है, उनके लिए रैंडम जांच की व्यवस्था की गयी है. मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को लेकरस्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्ट किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1563 लोगों की मौत
मरीजों की बढ़ती संख्या पर विभाग अलर्ट
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरे देश भर में जारी है. हर दिन 40 हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में बिहार पूरी सावधानी बरतने में लगा हुआ है. होली के त्यौहार में जो कोई भी दूसरे राज्यों से अपने गांव आ रहा है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को लेकर बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट में है. एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कोरोना टेस्ट भी करवाई जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना के दूसरे फेज को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है.