बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संभावित हार की हताशा में ममता बनर्जी भाजपा नेताओं पर करवा रहीं हमला: मंगल पांडे - जेपी नड्डा के काफिले पर हमला

स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने कहा कि ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में हार दिख रही है. ममता बनर्जी हताशा में गलत काम कर रहीं हैं और करवा रहीं हैं. पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से ममता बनर्जी को सत्ता से हटाकर हमले का बदला लेगी.

मंगल पांडेय
मंगल पांडेय

By

Published : Dec 10, 2020, 11:00 PM IST

पटना: पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला को लेकर भाजपा नेताओं में गुस्सा है. बिहार भाजपा ने हमले की तीखी भर्त्सना की है.

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा "तृणमूल सरकार की विदाई तय है. ममता बनर्जी को हार साफ दिखाई दे रहा है. हताशा में ममता बनर्जी अपने कार्यकर्ताओं से भाजपा नेताओं पर हमले करवा रही हैं. पश्चिम बंगाल की जनता लोकतांत्रिक तरीके से ममता बनर्जी को सत्ता से हटाकर हमले का बदला लेगी."

जनता का विश्वास खो चुकी हैं ममता
"टीएमसी के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में संभावित हार को देख बौखलाए हुए हैं. ममता बनर्जी को मालूम है कि अगले विधानसभा चुनाव में उनकी हार होने वाली है. वह पश्चिम बंगाल की जनता का विश्वास खो चुकी हैं. जनता ने सरकार बदलने का मन बना लिया है. इसके चलते वह हताशा में गलत काम कर रहीं हैं और करवा रहीं हैं. उनके कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लगातार हमले किए जाते रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला तो पराकाष्ठा है."- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details