पटना:बिहार में दशहरा पर्व (Dussehra Festival) की धूम है. पूजा पंडालों के पास बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं. इससे कोरोना (Corona Pandemic) फैलने का डर बना हुआ है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें-खुद को साबित करने की कोशिश में तेज प्रताप, लालू के आने से पहले बदल गए RJD नेताओं के तेवर
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा, 'दशहरा पर्व के दौरान पूजा पंडालों के आसपास भीड़ होती है. हमने लोगों से अपील की है कि पूजा पंडालों के आसपास भीड़ नहीं लगाएं. ज्यादा लोग अधिक समय तक एक जगह इकट्ठा नहीं रहें. कोरोना के प्रोटोकॉल का सभी लोग पालन करें. घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें. बार-बार यह आग्रह किया जा रहा है. इसके बाद भी ऐसा देखने में कम ही आता है कि लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर जाएं. दशहरा में इस बात का खास ध्यान रखना है.'