बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के मामले पर बोले मंगल पांडे- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी RJD, होगी टूट - जगदानंद सिंह पर हमला

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में जल्द ही टूट हो जाएगी. बता दें कि इस मामले पर सत्ता पक्ष लगातार चुटकी ले रहा है. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित कई बीजेपी नेताओं ने तेजप्रताप के व्यवहार पर सवाल किया था.

mangal pandey
mangal pandey

By

Published : Feb 14, 2021, 2:16 PM IST

पटनाःआरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादवने शनिवार को पार्टी कार्यालय आकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को खरी खोटी सुनाई थी. इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है. मामले पर सत्ता पक्ष लगातार आरजेडी पर तंज कस रहा है. इसी क्रम में रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जो हालात अभी बने हैं उससे लगता है की राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ही नहीं रहेगी.

"मैं व्यक्तिगत रूप से पहले से कहता आया हूं कि राष्ट्रीय जनता दल जो बचा है वो लंबे समय तक नहीं चल पाएगा."- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

तेजप्रताप के व्यवहार पर सवाल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा किराष्ट्रीय जनता दल में जल्द ही टूट हो जाएगी. बता दें कि इस मामले पर सत्ता पक्ष लगातार चुटकी ले रहा है. उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सहित कई बीजेपी नेताओं ने तेजप्रताप के व्यवहार पर सवाल किया था. उन्होंने जगदानन्द सिंह को लेकर कई बातें कही थी. नेताओं के अनुसार जगदानंद सिंह जिस व्यक्तित्व के नेता हैं उन्हें लालू यादव के बेटे के साथ नहीं रहना चाहिए था.

ये भी पढ़ेःRJD में सब ठीक है? पार्टी, परिवार और लड़ाई, जगदानंद पर बिहार की सियासत गरमाई

जगदानंद सिंह पर हमला
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर आरोप लगाया है. तेजप्रताप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जैसे लोगों की वजह से हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव की आज ये स्थिति हुई है. जगदानंद सिंह सरीखे लोग पार्टी का नुकसान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details