पटना: तेजस्वी यादव का ट्वीट विवादों में आ गया है. बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडे ने उनके ट्वीट पर कड़ा ऐतराज जताया है. तेजस्वी पर पलटवार करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि यह सब उनके संस्कारों का नतीजा है.
मंगल पांडे, स्वास्थ्यमंत्री, बिहार तेजस्वी पर पलटवार
मंगल पांडे ने कहा कि तेजस्वी अपनी भाषा और अपने बयान से अपना संस्कार दिखाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जिस तरह पले बढ़े हैं वही उनके बयानों से नजर आता है.
तेजस्वी यादव ने क्या लिखा था
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि ''क्या BJP में ऐसा कोई....है जो यह गारंटी दे सके कि 2019 में भाजपाई वोट लेकर चुनाव बाद नीतीश जी पलटी मार धोखाधड़ी नहीं करेंगे??
प्रत्याशियों पर बयान
वहीं पटना एयरपोर्ट पर मंगल पांडे ने कहा कि कौन सी सीट पर कौन उम्मीदवार होगा यह तय करना केंद्रीय चुनाव समिति का काम है जल्द ही इसकी घोषणा होनी है तब तक इंतजार कीजिए.