बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में नहीं लगेगा लॉकडाउन- मंगल पांडेय - Bihar lockdown

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कई नेता के अलावे आम लोग भी लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि बिहार में लॉकडाउन नहीं लगेगा.

Mangal pandey on Lock Down
Mangal pandey on Lock Down

By

Published : Apr 29, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 10:28 PM IST

पटना: एक तरफ पूरा बिहार कोरोना की मार से कराह रहा है. लोग जिंदगी को बचाने में बेबस दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेयने साफ कर दिया है कि बिहार में लॉकडाउन एक मात्र विकल्प नहीं है.

ये भी पढ़ें:IGIMS के बाद मेदांता भी होगा कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय

लॉकडाउन एक मात्र विकल्प नहीं...
ईटीवी भारत संवाददाता ने जब मंगल पांडेय से पूछा कि 'शॉर्ट टर्म लॉकडाउन' नहीं किया जा सकता है? इसपर मंगल पांडेय ने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन एक मात्र विकल्प नहीं है.

"सरकार इस विपदा पर पैनी नजर रखी हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसपर बैठकें कर रहे हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ बैठक हुई, इसके बाद सख्ती को और बढ़ाया गया है. वैसे जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र किया गया है. रही लॉकडाउन की बात तो यह एक मात्र विकल्प नहीं है. जान के साथ जिंदगानी भी जरूरी है"- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: पटना:हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज

बता दें कि जिस प्रकार से बिहार में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, रोज मरने वालों की संख्या रिकॉर्ड बना रहा है, ऐसे में कई लोग पूर्ण लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. यही नहीं डॉक्टरों की भी यही राय है.

Last Updated : Apr 29, 2021, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details