पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार ने किसानों को सम्मान निधि की राशि सीधे बैंक खातों में प्रदान कर बुहत बड़ी राहत पहुंचायी है. केंद्र द्वारा छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए चलायी जा रही इस योजना का लाभ प्रदेश के किसानों को होगा.
यह भी पढ़ें -बिहार से यूपी जा रहे शवों के अंतिम संस्कार पर लगी रोक!
बिहार के 80 लाख से ज्यादा किसानों को पहुंचेगी बड़ी राहत
मंगल पांडेय ने कहा कि जहां देश के 9.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा. वहीं बिहार के करीब 80 लाख से भी अधिक किसानों को इस कोरोना काल में मदद मिलेगी. उन्होंने इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बिहार के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है.
पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी की और 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे.