पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने मुंगेर घाट पर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य इस साल मई तक पूरा करने का निर्देश दिया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 14.51 किलोमीटर लंबे 2 लेन पुल का निर्माण 228 करोड़ की लागत से कर रहा है. मोकामा में राजेन्द्र सेतु और पटना में जेपी सेतु के बाद राज्य में गंगा नदी पर यह तीसरा रेल सह सड़क पुल होगा.
मुंगेर में गंगा नदी पर रेल सह सड़क
- 228 करोड़ की लागत से बन रहा है 14.51 किमी लंबा 2 लेन पुल
- बिहार में गंगा नदी पर यह तीसरा रेल सह सड़क पुल होगा
- प्रधानमंत्री पैकेज के तहत बन रहा है यह पुल
- 2018 में शुरू हुआ था पुल का निर्माण
- उत्तर बिहार से दक्षिण बिहार जाना आसान होगा
मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री पैकेज में घोषित इस परियोजना के अंतर्गत मुंगेर में गंगा नदी पर नेशनल हाइवे संख्या-80 को एनएच-31 से जोड़ने के लिए मुंगेर घाट पर रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस पुल के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस पथांश को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-333 बी पूर्व में ही घोषित किया जा चुका है.