बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Doctors Day पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे- 'हर चुनौतियों के लिए हमारे डॉक्टर तैयार'

पटना में राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कुल 122 डॉक्टरों को सम्मानित किया. जिसमें वरीय चिकित्सकों के साथ युवा डॉक्टरों को भी सम्मानित किया.

मंगल पांडे
मंगल पांडे

By

Published : Jul 1, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 4:47 PM IST

पटना:राजधानी पटना में राष्ट्रीय डॉक्टर्स-डे ( National Doctors Day ) के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा कोरोना काल में योगदान देने वाले डॉक्टरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (health minister mangal pandey ) ने किया. बिहार के कुल 122 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. जिसमें पटना के वरीय चिकित्सकों के साथ युवा डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें:JDU के पूर्व MLA के ऐलान के बाद टेंशन में नीतीश... मनाने उतरी नेताओं की फौज

डॉक्टर्स डे पर क्या बोले मंगल पांडे
डॉक्टर्स डे के अवसर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज डॉक्टर बीसी रॉय के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. बिहार की धरती उनके बदौलत आज खुद को काफी गौरवान्वित महसूस करती है. बिहार के सभी चिकित्सकों को बधाई और धन्यवाद देता हूं कि कोरोना काल में उन्होंने काफी बेहतर कार्य किया है.

डॉक्टर्स डे पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे.

'नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर सभी डॉक्टरों ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में हर चुनौती से लड़ने और जूझने के लिए हम तैयार रहेंगे. भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो सभी मुस्तैदी के साथ मिलकर उसका सामना करेंगे' - मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर कोर्ट में महबूबा के खिलाफ परिवाद दायर, पाक के साथ बातचीत की वकालत का मामला

मंगल पांडे बोले- डॉक्टर भगवान है
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है. इस कोरोना काल में सभी डॉक्टर्स ने साबित किया है. अपने घर परिवार से दूर रहकर लोगों की सेवा में लगे रहे. उनके इस हौसले को हम सलाम करते हैं. कोरोना काल में हमने जितने भी डॉक्टर खोए हैं उन्हें हम श्रद्धांजलि देते हैं.

Last Updated : Jul 1, 2021, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details