पटना:राजधानी पटना में राष्ट्रीय डॉक्टर्स-डे ( National Doctors Day ) के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा कोरोना काल में योगदान देने वाले डॉक्टरों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (health minister mangal pandey ) ने किया. बिहार के कुल 122 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. जिसमें पटना के वरीय चिकित्सकों के साथ युवा डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें:JDU के पूर्व MLA के ऐलान के बाद टेंशन में नीतीश... मनाने उतरी नेताओं की फौज
डॉक्टर्स डे पर क्या बोले मंगल पांडे
डॉक्टर्स डे के अवसर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज डॉक्टर बीसी रॉय के जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. बिहार की धरती उनके बदौलत आज खुद को काफी गौरवान्वित महसूस करती है. बिहार के सभी चिकित्सकों को बधाई और धन्यवाद देता हूं कि कोरोना काल में उन्होंने काफी बेहतर कार्य किया है.