पटना:बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे इन दिनों काफी एक्टिव दिख रहे हैं. बता दें कि मंगल पांडे को कई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें कला संस्कृति विभाग की कार्यभार बीते बुधवार को कार्यभार संभाला है. इसके बाद कला संस्कृति विभाग में मंगल पांडे ने बैक टू बैक दो बार बैठक की.
मंगल पांडे ने कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
मंत्री मंगला पांडेय ने कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए योजनाओं को तेजी लाने को कहा गया. ताकि उनके सामने समस्या न हो सके.
अधिकारियों के साथ बैठक
मंगल पांडे ने कला संस्कृति विभाग और युवा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ घंटों तक विभागीय बैठक की. इस बैठक में विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर विस्तृत जानकारी भी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्री ने खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने की बात भी कही. विभाग ने चल रहे सभी कार्यों में तेजी लाने और जल्द से जल्द सभी कार्यों को पूरा करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.