पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर तंज कसा है. मंगल पांडेय ने ट्वीट करते हुए आरजेडी की तुलना सड़ी हुई सब्जी से की है. उन्होंने बिहार में आरजेडी को उपेक्षित बताया.
आरजेडी पर तंज कसते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि, 'जैसे साग-सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही आरजेडी की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंका है.'
लालू को पश्चाताप करने की दी सलाह
इससे पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा था कि 'घोटाले का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन बांच रहे हैं.'
ट्वीट कर लगातार साध रहे निशाना
एक अन्य ट्वीट में मंत्री मंगल पांडेय ने लिखा था कि 'काल कोठरी से प्रवचन देने की जगह लालू जी को पश्चाताप करना चाहिए. घोटाला का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन बांच रहे हैं.'