बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगल पांडे की सलाह- ट्वीटर अकाउंट में पूर्व CM और रेल मंत्री के साथ चारा चोर भी जोड़ लें लालू जी - लालू को पश्चाताप करने की दी सलाह

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर ट्वीट के जरिए निशाना साध रहे हैं. अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लालू यादव को चारा चोर कहा है.

लालू यादव (फाइल फोटो)
लालू यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 12, 2020, 9:49 AM IST

पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर हमलावर नजर आ रहे हैं. वे लगातार ट्वीट के जरिए पूर्व सीएम पर निशाना साध रहे हैं. इस बार उन्होंने साफ तौर से लालू यादव पर कटाक्ष किया और उन्हें चारा घोटाले का चोर कहा.

मंगल पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा कि लालू जी ने अपने ट्विटर इन्फो में लिख रखा है कि वे पूर्व सीएम (बिहार), रेल मंत्री, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष, एक समाजवादी और लंबे समय तक सांसद रहे हैं. अब उन्हें उस कॉलम में एक और पद जोड़ लेना चाहिए. मंगल पांडे ने लालू यादव को चारा चोर कहा.

पहले कहा था सड़ी हुई सब्जी
आरजेडी पर तंज कसते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने ट्वीट किया था कि, 'जैसे साग सब्जी के सड़ने के बाद उसे फेंक दिया जाता है वैसे ही आरजेडी की सड़ी हुई राजनैतिक विचारधारा को बिहार के लोगों ने पूरी तरह से अपने मन मस्तिष्क से उखाड़ कर फेंक दिया है.'

ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 11 हजार 880 पदों के लिए होगा एग्जाम

लालू को पश्चाताप करने की दी सलाह
बता दें कि कुछ दिनों पहले बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा था कि 'घोटाले का आरोप साबित होने पर रांची जेल की शोभा बढ़ा रहे लोग अब बेरोजगारी, विधि व्यवस्था और शुचिता पर प्रवचन बांच रहे हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details