बंगाल बीजेपी प्रभारी मंगल पांडे पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के संग विपक्ष को एकजुटकरने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में सोमवार को नीतीश कुमार ने बंगाल पहुंचकर ममता बनर्जी से मुलाकात की. नीतीश कुमार और तेजस्वी प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी के साथ कई अहम बातों पर चर्चा की. नीतीश कुमार सभी पार्टियों के साथ मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं और वह आग्रह कर रहे हैं कि सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आकर सपोर्ट करना चाहिए. इसपर बीजेपी हमलावर है. बंगाल बीजेपी प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि बंगाल में ममता दीदी की पार्टी की क्या स्थिति है, यह बंगाल के लोग भली-भांति जानते हैं.
पढ़ें-Opposition unity: ममता और नीतीश कुमार से मुलाकात, कहा-बीजेपी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने को तैयार
बोले मंगल पांडे- 'TMC छोड़ बीजेपी में आ रहे लोग': मंगल पांडे ने कहा कि मैं बीजेपी बंगाल प्रभारी हूं और मैं यह देख रहा हूं कि बंगाल में टीएमसी समेत कई दूसरी पार्टी के नेता बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. लोगों को यह समझ में आने लगा है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी से ना तो बंगाल का विकास हो सकता है ना ही रोजगार मिल सकता है. ना तो बंगाल के युवाओं को बेहतर भविष्य नजर आ रहे हैं.
"देश को आगे बढ़ाना है तो बंगाल को आगे बढ़ाना है. बंगाल के गौरव को पहचान दिलाना है तो नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देना चाहिए. अब बंगाल की जनता उसी विकास के मुद्दे अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. इसलिए बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का जनाधार क्या है यह सब लोग जानते हैं."-मंगल पांडे, बंगाल बीजेपी प्रभारी
35 सीटों पर जीत का दावा: बीजेपी नेता मंगल पांडे ने साफ तौर पर कहा कि पिछली बार लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 18 सीटों पर लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर समर्थन दिया था और इस बार उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की 42 सीटों में से 35 सीटों पर जीतेगी. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का अपने ही राज्य में वजूद खतरे में हो वह दूसरे की मदद क्या करेगी. विपक्षी एकता से कोई खास फायदा होने वाला नहीं है. लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की जीत तय है. बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि हीरो को जीरो बनाएंगे और जेपी आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था इसलिए हम बिहार में एकता के संदेश के लिए बैठक करेंगे.