पटनाःरविवार को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. जिस पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच लगातार बयानबाजी चल रही है. विपक्ष इसे पैसे की बर्बादी करार दे रही है वहीं, सत्तापक्ष इस पर पलटवार कर सामाजिक परिवर्तन के लिए आंदोलन की बात कह रही है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मानव श्रृंखला को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है.
इस आयोजन का आरजेडी के तरफ से वहिष्कार पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर लालू प्रसाद पर हमला किया. मंगल पांडे ने पहले ट्वीट में लिखा, 'लालू जी हमें पता है आपका कुनबा घोटालो की श्रृंखला बनाने में माहिर है, मानव शृंखला बनाने में नहीं.'
मंगल पांडे का ट्वीट
वहीं दूसरे ट्वीट के जरिये मिट्टी घोटालों को लेकर लालू परिवार पर तंज कसा है. मंगल पांडे ने ट्वीट में लिखा, 'जो मिट्टी तक का घोटाला करने से बाज नहीं आये उनको पर्यावरण या उसके संरक्षण से क्या वास्ता ?? तभी तो वे और उनका कुनबा मानव श्रृंखला पर बंगाल वाली दीदी की तरह का का, छी छी कर रहे है.'
लालू प्रसाद का सरकार से सवाल
बता दें कि लालू प्रसाद ने मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं. लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, 'जल, जीवन, हरियाली की नौटंकी करने वाला पहले यह बतावें किसके संरक्षण में विगत 15 वर्ष मे बिहार के कुआं, आहार, नहर, पईन, पोखर व तालाबों का अतिक्रमण कर बर्बाद किया गया?
राबड़ी ने ट्वीट कर साधा निशाना
वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सीएम नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी. हमने समर्थन भी किया था. लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना? राबड़ी ने आगे लिखा, 'बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका जिक्र करना भी छोड़ दिया है. अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों गरीबों का हक खा रहे हैं?