बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या में उलझी मनेर पुलिस, एफआईआर के बाद मृत महिला का पति और देवर अरेस्ट

पुलिस ने महिला का शव घर से महज चार किलोमीटर दूर आनंदपुर के खेत में जमीन के अंदर से बरामद किया. मायके वालों का आरोप है कि महिला को ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

patna
patna

By

Published : Jun 10, 2020, 11:04 PM IST

पटनाःमनेर थानाक्षेत्र के टाटा कॉलोनी में एक महिला का शव बरामद किया गया है. मनेर पुलिस ने देर रात जमीन में गड़ी महिला की लाश को बरामद की है. शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मौसम देवी उर्फ राधा देवी लॉकडाउन के दौरान अपने मायके में रह रही थी. परिजनों का आरोप है कि मायके से पति पवन पांडे विदाई करा कर ले गया. वहीं, उसकी हत्या कर दी गई.

लॉकडाउन खुलने के बाद 9 जून को पवन पांडे ससुराल से पत्नी की जबरन विदाई कर लाया. मायके वालों के मुताबिक तीन बच्चों के साथ मौसम देवी उर्फ राधा देवी को पति अपने घर लाया. जहां, कुछ दिनों के अंदर ही हत्या हो जाती है. साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शव को घर से चार किलोमीटर दूर आनंदपुर बधार में जमीन के अंदर गाड़ दिया. मृत महिला के भाई लड्डू पांडे सूचना मिलते ही बहन के घर पहुंचा. जहां, घर के सभी लोग घर से फरार थे. भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

उलझन में फंसी पुलिस

हत्या का आरोप पति पवन पांडे, देवर सुभाष पांडे, रोहन पांडे, विश्वकर्मा पांडे, सोनू पांडे और रीता देवी पर लगाया गया है. मनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर सुभाष पांडे और पवन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनो ने पूछताछ के दौरान लाश छिपाने की बात स्वीकार की है. वहीं, बताए हुए जगह से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया. अनुसंधान में लगे एडिशनल थाना प्रभारी राम कुमार पाल ने बताया कि महिला के मायके वालों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही हत्या या आत्महत्या की पहेली सुलझ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details