पटनाः बिहार में गंगा, सोन सहित कई नदियां इन दिनों उफान पर है. गंगा के जलस्तर में जारी बढ़ोत्तरी के कारण कई जिलों में बाढ़ का खतराहै. पटना से सटे मनेर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है. वहीं, स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र ने कई प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मंगलवार को जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-Patna Flood: राजधानी में गंगा उफान पर, दानापुर की 7 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी
मनेर प्रखंड के छिहत्तर, रतन टोला समेत कई गांव के लोग जान को जोखिम में डालकर मनेर शहर जरूरी कामों के लिए आने-जाने को विवश हैं. लोगों की सुविधा के लिए विधायक भाई वीरेन्द्र ने मनेर बीडीओ चंदन प्रसाद और सीओ दिनेश कुमार सिंह को जल्द से जल्द छोटी नाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
"मनेर विधानसभा के मनेर प्रखंड के 6 पंचायत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आता है, जिसका आज हमने जायजा लिया है. कई गांवों बाढ़ के कारण डूब चुके हैं. लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है. बाढ़ खत्म होने के बाद छिहत्तर और महावीर टोला गांव को जोड़ने वाला पुल का निर्माण कराया जाएगा."-भाई वीरेन्द्र, मनेर विधायक
इसे भी पढ़ें- पटना में उफनती गंगा नदी का कहर जारी, नकटा पंचायत के सभी 14 वार्ड बने टापू
"स्थिति अभी नियंत्रण में है, लेकिन हम हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. स्थानीय विधायक के द्वारा दिए गए निर्देशों पर अमल करके उसे जल्द पूरा किया जाएगा. करीब 6 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बन रही है. वहां के लोग डरे और सहमे हुए हैं. सड़कें और पुलिया डूब चुकी है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है."- दिनेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, मनेर प्रखंड
बता दें कि पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. गंगा के खतरे के निशान से ऊपर बहने की वजह से दियारा के निचले व तटवर्तीय इलाकों जलमग्न हो गये हैं. पटना के साथ ही इलाहाबाद, बनारस और बक्सर में भी गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है. फिलहाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटा है.