पटना:बिहार में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है. इस फैसले के तहत प्रदेश के सभी थानों और ओपी को दो-दो वाहन से लैस किया जाएगा.बिहार के सभी थानों और ओपी में अनिवार्य रूप से कम से कम अब दो वाहन उपलब्ध रहेगी. सभी थानों और ओपी को प्रतिदिन दो बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और इसकी मॉनिटरिंग जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. वाहनों का इस्तेमाल विधि व्यवस्था, अपराधियों की धरपकड़ व अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बनी एंटी लिकर टास्क फोर्स के द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़े: बिहार पुलिस मुख्यालय ने 16 पुलिस पदाधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट
ढाई हजार वाहन पुराने हो चुके हैं: बिहार में कुल 1092 थाना है और तकरीबन 200 ओपी है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक तकरीबन 5000 वाहन इन सभी 1300 थानों और ओपी में है. हालांकि इनमें से 50 प्रतिशत यानी कि ढाई हजार वाहन पुराने हो चुके हैं. नई वाहनों की खरीदारी (Buying New Vehicles) भी की जा रही है जिन्हें आवश्यकतानुसार थानों को मुहैया भी करवाई जा रही है.