पटना: कोरोना के बढ़ते संभावित खतरे को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त सह परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बस, टैक्सी ऑपरेटर, एसोसिएशन और बीएसआरटीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने राज्य के सभी बस, टैक्सी ऑपरेटर और ऑटो में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य कर दिया. परिवहन सचिव ने वाहन चालकों को अदेश देते हुए कहा कि वे अपने वाहनों में यात्रियों को बैठाने से पूर्व स्प्रे कराएं और यात्री के हाथों को सैनिटाइज करवाएं.
पटना: कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक परिवहन में सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य - ब्लीचिंग पाउडर का घोल
कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप को देखते हुए परिवहन सचिव ने बस, टैक्सी ऑपरेटर, एसोसिएशन और बीएसआरटीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने वाहनों में सेनेटाइजर रखना अनिवार्य कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने आदेश का का पालन नहीं करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.
'बसों से पर्दा को हटाने का आदेश'
वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए परिवहन सचिव ने भी बसों में लगे पर्दे अगले आदेश तक हटाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही बस में पर्दा लगाया जाएगा. वहीं, संक्रमण से बचाव हेतु बसों से पर्दा हटाने के साथ-साथ बसों और अन्य वाहनों को लगातार साफ-सफाई करते रहने का निर्देश दिया. बता दें कि बसों में सफाई का आगाज करते हुए परिवहन सचिव ने अपनी उपस्थिति में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बसों तथा कई ऑटो को सैनिटाइज कराया एवं चालकों से साफ-सफाई रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए सजगता एवं सावधानी जरूरी है. वाहनों की साफ सफाई के लिए 1 लीटर पानी में 10 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर कपड़ा से वाहन की सफाई करें.
वाहन चालकों को दिए ये अहम निर्देश:-
- बस, ऑटो, टैक्सी आदि सभी सभी सार्वजनिक परिवहनों में सैनिटाइज रखने की अनिवार्यता
- आदेश का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस किया जाएगा रद्द
- बस स्टैंडों में निगम और बीएसआरटीसी की विशेष टीम रहेगी तैनात
- बसों से पर्दा हटाने का निर्देश
- स्थिति सामान्य होने के बाद लगाया जा सकेगा पर्दा
- वाहन चालकों से की अपील
- चालक करवाएंगे यात्रियों के हाथों को सेनेटाइज
- वाहनों में विशेष साफ-सफाई रखने का आदेश
- परिवहन सचिव बोले- 'सुरक्षित रहें, कोरोना वायरस से बचें.'