बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ब्रेडा ने ऊर्जा वैन को किया रवाना, लोगों से की ऊर्जा संरक्षण की अपील

ब्रेडा के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि प्रकृति ने हमें सीमित संसाधन उपलब्ध कराए हैं. जो एक दिन समाप्त हो जाएंगा. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सब ऊर्जा संरक्षण का महत्व समझें.

ऊर्जा संरक्षण दिवस
ऊर्जा संरक्षण दिवस

By

Published : Dec 12, 2019, 4:30 PM IST

पटना:14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है. बिहार रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के मौके पर ऊर्जावैन को रवाना किया, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को ऊर्जा संरक्षण का संदेश देगा.

ब्रेडा ने ऊर्जा वैन को किया रवाना

ऊर्जा संरक्षण का महत्व
ब्रेडा के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि प्रकृति ने हमें सीमित संसाधन उपलब्ध कराए हैं. जो एक दिन समाप्त हो जाएगा. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सब ऊर्जा संरक्षण का महत्व समझें. हम सबको इसे संरक्षित करने और कुशलता से उपयोग करने की आवश्यकता है.

ब्रेडा के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार

लोगों को ऊर्जा बचाने का दिया संदेश
आलोक कुमार ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान लोगों को ऊर्जा बचाने का संदेश दिया जा रहा है. क्योंकि बिजली, पेट्रोल, कोयला जैसे स्रोत बहुत सीमित हैं. ये सब एक दिन समाप्त हो जाएंगे. इसलिए लोगों को सोलर पावर, विंड पावर और वाटर पावर का महत्व समझना होगा. ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उन संसाधनों का लाभ उठा सकें, जो प्रकृति ने हमें प्रदान किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details