बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, गांव के पईन में फेंका मिला शव - मसौढ़ी न्यूज

Man Murder In Patna: पटना के मसौढ़ी में एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शख्स के शव पर चाकू के कई निशान हैं, उसकी हत्या कर उसे गांव के पईन में फेंक दिया गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है..

मसौढ़ी में हत्या
मसौढ़ी में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 1:33 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के शाहाबाद गांव का है, जहां गांव में स्थित एक पईन में से एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव को देखने से लगता है कि उसकी चाकू मारकर हत्या की गई है.

अधेड़ की चाकू मार कर हत्याः ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि शाहाबाद मुसहरी स्थित पईन में एक अधेड़ का शव पड़ा हुआ है. सूचना के बाद मसौढ़ी पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को बाहर निकाला. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चाकू के निशान पाए गए हैं. शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नाग स्थान गांव का रहने वाला था मृतकः मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हत्या की जानकारी उन्हें ग्रामीणों के द्वारा मिली थी, जिसके बाद मसौढ़ी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नाग स्थान गांव के स्वर्गीय विनेश्वर बिंद के 58 वर्षीय पुत्र शिव बिंद के रूप में हुई है.

"ऐसा लगता है कि शिव बिंद की हत्या चाकू मारकर की गई है और उसके बाद उसके शव को पईन में फेंक दिया गया है. शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है"- संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ये भी पढ़ेंः

पटना में युवक की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या

Patna Crime: पटनासिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्त के साथ चाय पी रहा था राजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details