पटना: राजधानी पटना अंतर्गत बेखौफ अपराधियों ने फुलवारीशरीफ थाना के करोड़ी चक निवासी ददन पाल की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से ही पुलिस अपराधियों की छानबीन में लगी हुई है. परिजनों के मुताबिक ददन पाल अपने भतीजे के कत्ल का गवाह था. इसी कारण अपराधियों ने इसकी भी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-Gopalganj Crime News: युवक की मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दुकान कारोबारी की हत्या: पटना फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोड़ी चक निवासी ददन पाल नाम के व्यक्ति की अपराधियों ने पुलेन्दु नगर स्थित मंदिर के पास गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. अपराधी मोटरसाइकिल से आए थे और हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए. बताया जाता है कि ददन पाल अपने दुकान पर बैठे हुए थे. अचानक बाइक सवार अपराधी दुकान के पास पहुंचे और ददन को गोलियों से भून दिया. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृत ददन के शरीर में तीन गोलियां लगा. पहली गोली हाथ में, दूसरी गोली गर्दन में वहीं तीसरी गोली सीने में लगी. सूचना मिलने के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
एक साल पहले भतीजे की हत्या: बताया जा रहा है कि एक साल पहले ददन के भतीजे कुंदन पाल की भी गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दिया था. अब ददन को भी अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इससे पहले ददन के घर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. हालांकि उस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप भी लगाया था.
गवाह ददन की गोली मारकर हत्या: जानकारी मिल रही है कि भतीजे कुंदन की हत्या का यह चश्मदीद गवाह था. इसलिए इसकी भी उन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करवाई है. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने कहा कि इस मामले के बाद सड़क जाम में पुलिस से मारपीट करने के आरोप में हमलोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब वहां से कोर्ट गए तब वहां से बेल मिला है. परिजनों का आरोप है कि ददन पाल की हत्या के पीछे मुखिया उर्फ पप्पू उर्फ राकेश कुमार का हाथ है. उसकी तलाश में भी पुलिस जुटी है.
"फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के करोड़ी चक निवासी ददन पाल नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की है. घरवालों का स्पष्ट कुछ भी बयान नहीं आया है. जांच पड़ताल के बाद पूरी तथ्य सामने आएगी. तभी सारी चीजों को आपलोगों के सामने बता पाएंगे"- विक्रम सिहाग, एएसपी फुलवारीशरीफ
तीन खोखे भी बरामद: फुलवारीशरीफ थाना स्थित एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि करोड़ीचक निवासी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद फुलवारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखे भी बरामद किए हैं. एएसपी विक्रम सिहाग के अनुसार घरवालों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि पहले से किसी आपसी विवाद की वजह से ददन पाल की हत्या की गई.