पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र के मिल्की चक गांव में सोमवार रात को पटना से अपने गांव मजदूरी कर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में गोली मारी दी गई. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में व्यक्ति की मौत हो गई. घटना का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया.
पटना: देर रात घर लौट रहे व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस - barh block news
घटना के बाद सालिमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक की पत्नी ने कुछ अभियुक्तों को नामजद किया है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कैसे हुई हत्या?
व्यक्ति पटना से मजदूरी कर ट्रेन से उतरकर अपने गांव मिल्की चक जा रहा था. तभी पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने उसे गोली मार दी. आनन-फानन में ग्रामीण आए और व्यक्ति को पटना के निजी नर्सिंग होम ले गए. जहां अगले सुबह उसकी मौत हो गई. इसकी जानकारी तुरंत मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है.
नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
घटना के बाद सालिमपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, मृतक की पत्नी ने कुछ अभियुक्तों को नामजद किया है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.