पटना: जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियामा स्थित मुरेरा गांव के पास फतुहा जा रहे बाइक सवार युवक को अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
मृत युवक की पहचान जिले के दनियावां निवासी 35 वर्षीय अनिरुद्ध प्रसाद के रूप में हुई है. हत्या की खबर सुनते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया है.