पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स तीसरी शादी करने दानापुर कोर्ट पहुंचा था. तभी दूसरी पत्नी की बेटी ने कोर्ट पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया. इतने में पिता फरार हो गया. दानापुर व्यवहार न्यायालय में तीसरी शादी करने पहुंचे पिता को अपनी दूसरी पत्नी की बेटी के विरोध का सामना करना पड़ा. पुत्री ने कोर्ट में पहुंचकर विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. इस संबंध में दूसरी पत्नी के भाई ने मनेर थाना में लिखित शिकायत की है.
ये भी पढ़ें :तीसरी शादी करने जा रहा था शख्स, बेटी को गोद में लेकर पहुंची दूसरी पत्नी ने तुड़वाया रिश्ता
पहली पत्नी की हत्या का है आरोप: बताया जाता है कि मनेर के गौरेया स्थान निवासी चंद्रशेखर सिंह वर्तमान में झारखंड के रामगढ़ शंभू कॉलोनी में रहते हैं. चंद्रशेखर की दूसरी पत्नी की पुत्री ने बताया कि "मेरे पिता ने पहली शादी पुनाईचक निवासी रीता देवी से किया था. उसने एक पुत्र व एक पुत्री है. पहली पत्नी रीता की चाकू गोद कर हत्या कर देने का उन पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि 2006 में नरगदा निवासी मेरी मां से दूसरी शादी की थी. अभी मैं और मेरा एक भाई है".
दूसरी पत्नी की सड़क दुर्घटना में हो चुकी है मौत: बेटी ने बताया कि सड़क दुघर्टना में मेरी मां की 2022 में मौत हो गई थी. उसने बताया कि मेरे पिता की उम्र 56 वर्ष है और तीसरी शादी मनेर के महिनावां के रहने वाली 32 वर्षीय युवती से गुरुवार को एमईएस शिव मंदिर में की और शुक्रवार को कोर्ट में कोर्ट मैरेज करने पहुंचे थे. सूचना मिलते ही दूसरी पत्नी की बेटी-बेटा व मामा समेत परिजनों ने पहुंच कर इस शादी का विरोध किया तो वह भाग गया. बेटी ने कहा कि मैं और मेरे भाई अपने ननिहाल दानापुर नरगदा में रहते हैं.