नई दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का एक शख्स दिल्ली के चिड़ियाघर में शेर के बाड़े में कूद गया. जिसके बाद चिड़ियाघर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चिड़ियाघर प्रशासन को इस मामले की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के लोग तत्काल शेर के बाड़े पर पहुंचे.
शेर को किया गया बेहोश
घटना को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर के प्रवक्ता और क्यूरेटर रियाज खान ने बताया कि रेहान नामक शख्स अचानक से सुंदरम शेर के बाड़े में कूद गया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों से इस बात की जानकारी मिलते ही सभी अधिकारी चिकित्सकों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. वहीं रियाज ने बताया कि ऐसा अंदेशा है कि वह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है क्योंकि बार-बार कहने पर और सीढ़ियां गिराने के बाद भी वह शख्स बाहर आने को तैयार नहीं हो रहा था. रियाज के मुताबिक वह शख्स न केवल बाड़े में कूदा बल्कि शेर के सामने जाकर बैठ गया.
वहीं, क्यूरेटर रियाज खान का कहना है कि डॉक्टरों की टीम और बाड़े की देख-रेख करने वाले कर्मचारियों द्वारा शेर का ध्यान उस शख्स से हटाया गया और सिंथेसाइजर के जरिए उसे काबू किया गया, जिससे वह शख्स पर हमला न करे. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों का एक दस्ता बाड़े में कूदा और उस शख्स की जान बचाई जा सकी.