बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: विजयदशमी के दिन विसर्जन को गए व्यक्ति की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा - patna city news

घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ने भीड़ और परिजनों को समझाकर जाम को हटाया. साथ ही, उन्होंने उचित कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया.

पटना सिटी में आगजनी

By

Published : Oct 10, 2019, 11:49 PM IST

पटना:विजयदशमी के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए गए मनीष कुमार की हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी मच गई. ऐसे में गुरुवार को मृतक के परिजनों ने पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौक शिकारपुर स्थित सुदर्शन पथ को जाम कर आगजनी के साथ खूब हंगामा किया.


जांच में जुटी पुलिस
राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर चेनपुरा का रहने वाला मनीष कुमार विजयदशमी के दिन मूर्ति विसर्जन के लिए मुरचा रोड गया था. इस दौरान उसको गोली मार दी गई. गोली क्यों और किसने चलाई, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और आगजनी

एएसपी ने दिया भरोसा
मनीष को गोली लगने की सूचना जब परिजनों को मिली तो आनन-फानन में परिजन मनीष को लेकर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मनीष के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी हत्या की गई है. ऐसे में हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, नहीं तो वे लोग प्रदर्शन जारी रखेंगे. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी ने भीड़ और परिजनों को समझाकर जाम को हटाया. साथ ही, उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details