पटना (बख्तियारपुर):जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के मथुरा टोली में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. व्यक्ति की पहचान मथुरा टोली निवासी चंद्रकेतु साव के रुप में हुई है.
पटना: संदेहास्पद स्थिति में व्यक्ति की मौत, पुत्री ने मां पर लगाया हत्या का आरोप - Bakhtiyarpur
जिले के सालिमपुर थाना क्षेत्र के मथुरा टोली में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
पटना
घटना की सूचना पर मृतक के घर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. वहीं संदेह के घेरे में आयी मृतक चंद्रकेतु की पत्नी निर्मला देवी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुत्री ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
इधर मृतक के परिजनों के साथ पुत्री मुस्कान कुमारी ने अपनी मां पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच में जुटी है.