बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नशे में धुत युवक ने की फायरिंग, दो राहगीर जख्मी - पटनासिटी का ताजा समाचार

बाईपास थाना इलाके में दो पड़ोसियों के बीच मामूली लड़ाई के दौरान गोली चलने की खबर है. इस फायरिंग में 2 राहगीर जख्मी हो गये हैं.

पटनासिटी में गोलीबारी
पटनासिटी में गोलीबारी

By

Published : May 29, 2021, 10:13 AM IST

पटना: बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में आपसी विवाद को लेकर दो पड़ोसी भिड़ गये. विवाद बढ़ता देख एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो राहगीरों को गोली लग गई. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें : पटनासिटी में साइबर अपराधियों का जाल, महिला के खाते से उड़ाए 1 लाख से ज्यादा की रकम

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
घटना की सूचना के बाद बाईपास पुलिस ने मौके पर पहुंची. घायल राम अवधेश और कृष्णा को इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि गोली चलाने वाला युवक नशे में धुत था. फायरिंग करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :पटनाः युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी से चल रहे विवाद को माना जा कारण

लॉकडाउन में भी बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ
बता दें कि लॉकडाउन के बावजूद पटना सिटी में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले शनिवार को चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगल तालाब के पास अपराधियों ने लोदीकटरा निवासी 32 वर्षीय मोहमद साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details