दानापुर: छितनवां गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवक को खोजने की कोशिश की, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण युवक नहीं मिला.
शाहपुर पुलिस की मदद से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है और एसडीआरएफ की टीम शव को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले विकाश कुमार, पिता स्व देवनाथ राय छितनवां घाट पर नहाने गया था. अचानक गहरे पानी में जाने से वो डूब गया.