तार की चपेट में आने से शख्स की मौत पटना:बिहार की राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से छत पर सो रहे एक शख्स की झुलसकर मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के लख मुसहरी की है. मृतक की पहचान नरेश मांझी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- दरभंगाः बिजली की तार के संपर्क में आयी रायफल, सिपाही की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत: आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने के फिराक में लगी हुई है. लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं हैं. आक्रोशित लोगों के सड़क जाम की वजह से नौबतपुर में लंबा जाम लग गया है. बताया जाता है कि बीती रात नरेश मांझी अपने घर के छत पर सोया हुआ था. उसी दौरान छत से गुजर रहे 11 हजार की बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे करंट लगने की वजह से वहीं उसकी मौत हो गई.
"पिछले कई सालों से लख मुसहरी के ऊपर से 11 हजार का हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है. जिसको लेकर बिजली विभाग को कई बार इसकी सूचना दी है. इसके बावजूद तार को नहीं हटाया गया. इसके कारण पूरा मुसहरी के लोग डर के साए में जीते हैं. आज बिजली विभाग के लापरवाही के कारण मेरे भाई की मौत हुई है. जिसको लेकर मुआवजे की मांग और बिजली के तार को हटाने को लेकर सड़क जाम किया है. प्रशासन जल्द से जल्द बिजली के तार को हटाए. ताकि आने वाले समय में और किसी की मौत न हो."- रमेश मांझी, मृतक का भाई
"लख मुसहरी में बिजली की तार के चपेट में आने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. साथ ही बिजली विभाग के एसडीओ के आश्वासन मिलने पर जाम को हटाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की मांग थी कि जल्द से जल्द तार को हटाया जाए और प्रशासन के द्वारा परिवार को मुआवजा दिया जाए."-प्रशांत कुमार भारद्वाज, नौबतपुर थानाध्यक्ष