बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों में आक्रोश - man died because of hospital careless

पटना के एक निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में पैसै नहीं जमा करने के कारण ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा नहीं मिलने की वजह से उनकी मौत हो गई.

आक्रोशित परिजन

By

Published : May 14, 2019, 4:54 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों निजी अस्पतालों की लापरवाही के कई मामले सामने आए है. यहां अस्पताल की लापरवाही के कारण एक मरीज की मौत गई. इसके बाद से लोग काफी आक्रोशित हैं.
मामला जिले के आशियाना नगर एक अस्पताल की है. दरअसल, दानापुर से आए 60 वर्षीय मरीज का इलाज चल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक परिजनों को मरीज के इलाज की रकम समय पर देने को कहा गया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि समय पर पैसा नहीं जमा करने पर मरीज की जान की गारंटी नहीं होगी.

अस्पताल की लापरवाही से मरीज की मौत

परिजनों का अस्पताल पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि समय पर पैसा नहीं जमा करने पर मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा नहीं गई है, जिससे मरीज की जान चली गई. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह डॉक्टर ने जानबूझकर लापरवाही की है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

पुलिस छानबीन में जुटी
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. साथ ही अश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details