बाढ़: घर में अकेले रह रहे एक अधेड़ की पानी भरे अर्ध-निर्मित सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
42 वर्षीय मनोज ठाकुर की मौत
अथमलगोला थाना क्षेत्र के सबनीमा गांव में एक 42 वर्षीय अधेड़ मनोज ठाकुर की मौत सेप्टिक टैंक में डूबकर हो गई. ग्रामीण ये कयास लगा रहा हैं कि रात में ही मनोज सेफ्टी टैंक में गिर गया होगा. क्योंकि वह घर में अकेले रहता था. अकेले रहने की वजह से कोई उसे बचा नहीं सका.
बाढ़ से ईटीवी भारत की रिपोर्ट ये भी पढ़ेंः बक्सर: गैस सिलेंडर नहीं देने पर बदमाशों ने कर्मचारी को मारी गोली, इलाज जारी
घंटों बाद चला मनोज की मौत का पता
मनोज की मौत की जानकारी ग्रामीणों को तब मिली जब घंटों बाद मनोज का कुछ अता-पता नहीं चला. ग्रामीण उसे देखने के लिए उसके झोपड़ी नुमा घर में पहुंच गए. जहां मनोज सेप्टिक टैंक में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अनुमण्डलीय अस्पताल लाई, जहां उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी है.