पटना: एनटीपीसी थाना क्षेत्र के परसावा गांव में बिजली के तार की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक मृतक रोशन खेत से बोझा लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान बिजली का तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया.
पटना: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - अनुमंडल अस्पताल
गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
गाय को चारा खिलाने गया था
मृतक के चाचा ने बताया कि रोशन कुमार गाय को खिलाने के लिए चारा लाने गया था. चारा का बोझा लेकर आने के दौरान उसके ऊपर तार टूट कर गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.