पटनाः बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई. जिसमों एक युवक की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
बारात में जा रहे थे सभी
पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव के एनएच 31 पर एक ट्रक और बारात में जा रही स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान आकाश कुमार की मौत हो गई. अन्य को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया. जिसमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.