पटना: जिले के पुनपुन नदी से एक अज्ञात युवक का शव पाया गया है. ग्रामीणों ने पालीगंज के सिंगोड़ी थाना अंतर्गत सोहरा गांव के पास नदी में तैरते शव को देखा. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी के बाद कई लोग शव को देखने के लिए भी इकट्ठा हुए.
पटना: पुनपुन नदी से मिला अज्ञात युवक का शव - पालीगंज अनुमंडल अस्पताल
सोहरा गांव के पास पुनपुन नदी से शनिवार को एक अज्ञात युवक का शव पाया गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. अबतक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
पुनपुन नदी से मिला अज्ञात युवक का शव
नदी में बहता मिला शव
सूचना मिलने पर सिंगोड़ी थाना के अपर थानाध्यक्ष गौरी शंकर सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से युवक का शव नदी से बाहर निकाला गया.
नहीं हो सकी शव की पहचान
अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है.