बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेरे बेटे का गला काट दिया था, कोई सुनवाई नहीं हो रहा है....नीतीश बोले तुरंत कीजिए... - janta darbar bihar

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज एक फरियादी अपने बेटे की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचा. जहां मुख्यमंत्री ने फरियादी को अधिकारियों के पास भेजकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

जनता दरबार
जनता दरबार

By

Published : Oct 4, 2021, 12:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना में 'मुख्यमंत्री जनता दरबार' (CM Janta Darbar) कार्यक्रम शुरू हो गया है. जहां सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विभिन्न जिलों से पहुंच रहे फरियादियों की फरियाद सुन रहे हैं. जहां शिकायतों के निपटाने के लिए तुरंत अधिकारियों को फोन कर निर्देशित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:आज CM नीतीश का जनता दरबार, गृह- सामान्य प्रशासन समेत इन विभागों की सुनेंगे शिकायतें

आज जनता दरबार में एक फरियादी अपने बेटे की हत्या के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचा. जहां उसने मुख्यमंत्री को बताया कि बेटे की ढाई साल पहले गला काट कर हत्या कर दी गई थी. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुख्यमंत्री ने फरियादी को अधिकारियों के पास भेजकर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:CM नीतीश ने जनता दरबार में सुनी 123 लोगों की फरियाद, संबंधित विभाग को दिए कार्रवाई के निर्देश

'सर मेरे बेटे की ढाई साल पहले गला काट कर हत्या कर दी गई थी. कई जगह आवेदन भी दिए लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. सर मैं बहुत परेशान हो गया हूं. अभी तक आरोपी घूम रहा है. ढाई साल बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.'-फरियादी

बता दें कि अक्‍टूबर महीने के पहले सोमवार के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज मुख्यमंत्री पुलिस व जमीन से जुड़े मामले सुने रहे हैं. जनता दरबार में गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी, खान एवं भूतत्व और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती हैं. इसके लिए पहले से ही आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है.

जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) का सख्ती से पालन किया जा रहा है. बाहर से जो भी शिकायतकर्ता जनता दरबार में आ रहे हैं, उनकी कोरोना जांच के साथ वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है. हालांकि जनता दरबार में जहां पहले बड़ी संख्या में लोग पहुंचते थे, वहीं अब कोरोना के कारण सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details