पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में आज एक लाचार पिता ने अपना दर्द बयां किया. मुजफ्फरपुर से सीएम के दरबार में पहुंचे इस फरियादी ने कहा कि सर मेरे घर के दरवाजे से ही मेरे बेटे का अपहरण कर लिया गया और उसे मार (Complaint Of Murder In Janta Darbar ) डाला गया. पांच साल से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
पढ़ें:CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए
फरियादी ने सीएम से कहा- 'मेरे बच्चे को मार डाला': फरियादी ने कहा कि सर 2018 का ही मामला है. मेरे बच्चे का घर के दरवाजा से अपहरण कर लिया गया. थाना गए तो बोला गया कि आवेदन लेकर आओ. आवेदन लेकर गए तो बोला गया कि अभी छठ का त्योहार है बाद में आओ.
"मेरे बच्चे को मार डाला. 2018 में हत्या हुई थी. हम पर ही झूठा केस कर दिया गया है. थाना से भी हमें ही कॉल किया जाता है. पुलिस आई और हमें उठाकर ले गयी."-फरियादी