पटना सिटी: जिले में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह कर्ज ना चुका पाना बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पटना सिटी: कर्ज के बोझ से तंग आकर अधेड़ ने लगाई फांसी - आत्महत्या
कर्ज के बोझ को लेकर आए दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था. जिससे तंग आकर 40 वर्षीय संतोष ने फांसी लगा ली.
घटना चौक थाना क्षेत्र के कच्ची घाट की है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय संतोष तिवारी के रूप में की गई है. दरअसल, संतोष की शादी 10 साल पहले पार्वती से हुई थी. शादी के बाद से ही पार्वती के पिता संतोष द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाते आ रहे हैं. जिसे लेकर पार्वती और संतोष में हमेशा झगड़ा होता रहता था.
बीते दिनों संतोष अपने पत्नी पार्वती के साथ ससुराल में एक समारोह में शामिल होने के बाद घर पहुंचा. जिसके बाद पत्नी से उसकी अनबन होने के बाद संतोष ने फांसी लगा ली. संतोष को फांसी पर लटका देख उसकी पत्नी सन्न रह गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.