पटनाः राजधानी के नासरीगंज छठ घाट पर राजनाथ नाम (Man Arrested with Arms In Patna) के एक व्यक्ति को नाव से घूमते हुए दो निजी अंगरक्षक के साथ पकड़ा गया. शुक्रवार को दानापुर थानाध्यक्ष ने इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों अंगरक्षक के पास से मिले हथियार की जांच कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-क्यों नहीं थम रहा भागलपुर में धमाकों का सिलसिला?
जानकारी के मुताबिक दोनों तथाकथित निजी अंगरक्षक से जब्त शस्त्रों की जांच की गई, तो पता चला कि एएन प्रसाद, पिता बिहारी सिंह, सा.-चकदौलत, पो.-लखनपुरा, थाना-बख्तियारपुर का रायफल और पिस्टल की अनुज्ञप्ति उधमपुर (जम्मू एवं कश्मीर) से निर्गत है. वहीं, पकड़े गए दूसरे व्यक्ति संजीत तवाड़ी, पिता- यमना तवाड़ी जो दानापुर का रहने वाला है, उसके पास से दो हथियार एक पम्प एक्सन गन और एक रिवाल्वर बरामद हुआ. पम्प एक्सन गन राजनाथ की पत्नी स्वेता राज के नाम से निर्गत अनुज्ञप्ति पर दर्ज है. जिसे ये अपने साथ लेकर चल रहे थे. संजीत तवाड़ी और श्वेता राज की अनुज्ञप्ति जम्मू एवं कश्मीर से निर्गत है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर में SBI का ATM काटकर 21 लाख की चोरी, घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर मिला मनी बॉक्स