पटना/रामगढ़:जिले की पुलिस ने झारखंड में नकली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. नकली नोट का कारोबार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से छपे हुए A4 साइज में 100 के 130 पेज, नोट छापने के प्रिंटर, लैपटॉप, कागज के साथ-साथ महंगी गाड़ी भी बरामद हुई है. यह लोग धनबाद के रिहायशी इलाकों में भाड़े में फ्लैट लेकर रहते थे.
जाली नोट के साथ पकड़ाया युवक
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शनिवार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जाली नोटों के साथ रामगढ़ की ओर आ रहे हैं. इसी कड़ी में दो टीमों को डीवीसी चौक के आसपास लगाया गया था. इसी दौरान एक व्यापारी ने हल्ला मचाया, जिसके बाद वहां पहुंची टीम ने एक युवक को लगभग 2 किलोमीटर दौड़ाकर जाली नोट के साथ पकड़ा.
नकली नोट छापने के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ ये भी पढ़ें-पूर्व मंत्रियों को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिले जरूरी नहीं, उपयोगिता के आधार पर मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह: कांग्रेस
रामगढ़ पुलिस ने धनबाद जाकर की छापेमारी
पूछताछ में युवक ने बताया गया कि वह धनबाद से आया है और वह अपने दोस्त के साथ मिलकर यह कारोबार कर रहा है. रामगढ़ पुलिस धनबाद जाकर वहां छापेमारी की जहां रिहायशी इलाकों में एक फ्लैट से नोट छापने के कागज, छपे हुए नोट, प्रिंटर, लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-CAA को लेकर जयंत सिन्हा ने दी पूरी जानकारी, कहा- विपक्षी नेता, लोगों कर रहे दिग्भ्रमित
बिहार का है मास्टरमाइंड
पूछताछ के बाद पता चला कि ये लोग झारखंड के ग्रामीण इलाकों में जाली नोटों को खपाते थे. इनका नेटवर्क बिहार के नालंदा से भी जुड़ा हुआ है. यह अंतरराज्यीय जाली नोट गिरोह के सदस्य हैं. इनका मास्टरमाइंड बिहार के नालंदा से कारोबार संचालित कर रहा है. नालंदा में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी के लिए रामगढ़ पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.