पटना:जिले केविक्रम थाना क्षेत्र के गोरवेई टोला में एक युवक को बंदूक दिखाकर गांववालों को धमकाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है. युवक देशी कट्टा लहराते हुए ग्रामीणों को धमका रहा था. ग्रामीणों द्बारा इसकी सूचना मिलने पर पुलिस नें मौके पर पहुंच कर युवक को धर दबोचा.
देशी कट्टा लहराते युवक को पुलिस ने दबोचा - देशी कट्टा लहराते युवक गिरफ्तार
युवक हाथ मे कट्टा लेकर ग्रामीणों को धमका रहा था. मामले की जानकारी विक्रम पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस नें त्वरित करवाई कर युवक को कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार विक्रम थाना क्षेत्र के गोरवेई टोला निवासी सोनू कुमार बेख़ौफ होकर अपने गांव में कट्टा लहराते हुए ग्रामीणों धमका रहा था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज सिंह को दी. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने एसआई रमाकांत प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल को तत्काल वहां भेज दिया. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर युवक को दबोच लिया.
देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद
गिरफ्तार सोनू कुमार के पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. विक्रम थाना के एसआई रमाकांत प्रसाद ने बताया की इस घटना की सूचना उन्हे ग्रामीणों ने दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में दानापुर न्यायलय भेज दिया गया है.