पटना:राजधानी के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स हथियार के साथ एयरपोर्ट परिसर में घुस गया. सीआईएसएफ ने देसी कट्टा के साथ उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
शख्स के पास था हथियार
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नवादा का रहने वाला है, जिसका नाम मोहम्मद एजाज है. मोहम्मद एजाज इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6367 से दिल्ली जा रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान युवक के बैग से देसी कट्टा बरामद किया गया.