बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मशार: मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार - मसौढ़ी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की कोशिश

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है.

Patna
Patna

By

Published : Feb 25, 2021, 11:01 PM IST

पटना:जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे सो रही महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित सम्राट उत्सव हॉल के पास की है.

यह भी पढ़ें:-तेजस्वी का तंज: थ्री-सी से समझौता करके मुख्यमंत्री बन गए C ग्रेड की पार्टी, सहनी हैं रिचार्ज कूपन

वहीं इस दौरान महिला के पास में ही सो रहे उसके बेटे की नींद खुल गई. मसौढ़ी ब्लॉक रोड के सम्राट उत्सव हॉल के पास एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ सो रही थी. रात करीब 11 बजे जब एक दरिंदा महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान महिला के पुत्र की नींद खुल गई. नींद खुलते ही बच्चे ने जोर जोर से शोर मचा शुरू कर दिया. लड़के की शोर मचाने पर उक्त व्यक्ति उसके साथ मारपीट करने लगा. लड़का शोर मचाते हुए किसी तरह पास के ही सीआरपीएफ कैम्प की तरफ भागा.

यह भी पढ़ें:-'लालू यादव के शासनकाल में क्या हुआ था, यह सबको पता है'

पीड़िता के बेटे के बयान पर मामला दर्ज
बच्चे की आवाज सुनकर सीआरपीएफ के जवान और आस-पास के लोग उसके पास पहुंचे. बच्चे ने तुरंत उनसे अपनी मां को बचाने की गुहार लगाई. जिसके बाद लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया. सीआरपीएफ के जवानों ने आरोपी को पकड़ कर मसौढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी की पहचान मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना अंतर्गत नखरौल बेदौली निवासी मुन्ना यादव के रूप में हुई है. वहीं मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि पीड़िता के बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details